Monday, December 23

18 अक्टूबर 2024 को लोक निर्माण विभाग परिसर स्थित विश्वेश्वरैया प्रेक्षाग्रह में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ व उत्तर प्रदेश आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन का संयुक्त अधिवेशन हुआ । इस सम्मेलन में प्रदेश के कई जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए । इसमें उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष पद पर कमल अग्रवाल व महामंत्री पद पर अशोक सिंह निर्वाचित हुए । उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में संदीप पांडे अध्यक्ष व मंसूर अली महामंत्री निर्वाचित हुए । पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ कर्मचारी नेता उत्तर प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने दिलाई । इसी क्रम में प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में सत्यनारायण त्रिपाठी कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए । उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने 17 सूत्रीय मांग पत्र सरकार को भेजने का निर्णय लिया क्योंकि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अपरिहार्य कारणों से नहीं पहुंच पाए । इसमें पुरानी पेंशन बहाल करने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियमित नियुक्तियां कर्मचारियों को 18000 रुपए न्यूनतम बोनस परिषदीय शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने जैसी मांगे की गई हैं।

Sponser By Vivek Srivastava

  • Download the e-book now!
Leave A Reply

© 2024 India Raftaar. Designed by WabaLabs.