
आज 23 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को जिला युवा कांग्रेस कार्यालय गाजियाबाद पर जिलाध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आसिफ सैफी ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के देश के प्रति त्याग को याद किया सभी कांग्रेसियों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर फूलों की माला पहनाकर पुष्प अर्पित किए और सादर नमन किया इस अवसर पर महानगर संगठन प्रभारी त्रिलोक सिंह, सेवादल प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश चीनी, युवा कांग्रेस नेता तरुण रावत, युवा जिला उपाध्यक्ष उज्जवल गर्ग, आरिफ, सोनू, अरस, दीपक, कृष्ण कुमार, ताज राणा, कुलदीप सिंह, रईस सैफी, सलमान आदि उपस्थित थे।
