
*देधा गाँव मुरादनगर में उजाला समिति द्वारा नृत्य गायन के साथ मनाया गया तीज उत्सव*उजाला समिति द्वारा रविवार को देधा गाँव मुरादनगर के ग्राम पंचायत घर में तीजोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान महिलाओं ने नृत्य गायन प्रस्तुती के साथ साथ अलग अलग तरह की खेल गतिविधियों का आयोजन किया कार्यक्रम में गाँव की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण तीज के गाने ,नृत्य,खेल और मेहँदी रहा सभी ने व्यंजनों का लुप्फ उठाते हुए एक दूसरे की तीज बधाई दी सचिव अरुणिमा त्यागी चैरपर्सन डॉ नीलम शर्मा मंत्री ऋतु गुप्ता गाँव प्रधान रचना और सभी महिलाये उपस्थित रहे