Monday, December 23

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत एम एम एच महाविद्यालय के आज लगी मेरिट मे आए छात्र-छात्राओं का दाखिला नहीं हो पाया था

महाविद्यालय के प्रशासन का कहना है की महाविद्यालय में आज मेरिट में तकनीकी समस्या आने के कारण जो आज पहले लिस्ट लगाई गई थी उसकी जगह मेरिट लिस्ट को ठीक करके लगाया जाएगा

महाविद्यालय के छात्र देवा राजपूत का कहना है कि आज महाविद्यालय में मेरिट लिस्ट लगी थी जिसमें अधिकतर छात्राओं का नाम था लेकिन महाविद्यालय और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की गतिविधियों ओर लापरवाही के कारण आज लगी मेरिट में आए छात्र-छात्राओं का प्रथम वर्ष में दाखिला नहीं हो पाया

जिसमें छात्र-छात्राओं को समस्या का सामना करना पड़ा और उन्हें मानसिक पीड़ित का भी शिकार होना पड़ा और बहुत अधिक छात्र निराश होकर महाविद्यालय में मेरिट सुधार का इंतजार करते रहे और कुछ छात्रों ने महाविद्यालय से प्रोस्पेक्टस इत्यादि की व्यवस्था कर ली थी लेकिन आज महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में दाखिला न हो पाया जिससे छात्र-छात्राओं में निराश हुए

  • Download the e-book now!
Leave A Reply

© 2024 India Raftaar. Designed by WabaLabs.