Sunday, December 22

ज़िलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ग़ाज़ियाबाद आसिफ सैफी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट केवल सरकार के चहेते उद्योगपतियों को लाभ पहुंचने वाला बजट है इसमें महंगाई और बेरोजगारी की ज्वलंत समस्याओं से निपटने का कोई खाका सरकार की ओर से पेश नहीं किया गया, मध्यम वर्ग, किसानों और बेरोजगारों के लिए इस बजट में कुछ नहीं किया गया। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना पड़ रहा है तो करोड़ों लोग गरीबी रेखा से ऊपर कैसे आए ? सरकार का यह अंक गणित समझ से बाहर है। आंकोड़ों में बाजीगरी करके यह सरकार अपनी पीठ तो थपथपा सकती है लेकिन आमजन के चेहरे पर मुस्कान नहीं ला सकती। बजट जमीनी वास्तविकता से दूर है यह सरकार 2 करोड़ रोजगार के वादे के साथ सत्ता में आई थी अब चार करोड़ रोजगार देने की बात कह रही है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है। महंगाई चरम पर है। उसके बारे में कुछ भी नहीं कहा गया आखिर ऐसा क्यों और किस लिए यह सोचने का विषय है जरा सोचकर देखिये सब समझ आ जाएगा कि इस बजट में क्या है।

  • Download the e-book now!
Leave A Reply

© 2024 India Raftaar. Designed by WabaLabs.