
लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केंद्र 1, स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, शिक्षाविद, विलक्षण प्रतिभा के धनी, महान दार्शनिक डॉ. राधाकृष्णन के जन्म दिन के अवसर पर ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विशन लाल गौड़ ने की, जबकि मुख्य अतिथि शिक्षाविद् कैलाश चंद्र रहे। मुख्य वक्ता राम दुलार यादव और संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष भी समारोह में शामिल रहे। आयोजन इंजी. धीरेंद्र यादव और संचालन श्रमिक नेता अनिल मिश्र ने किया।कार्यक्रम में शामिल विद्वानों, शिक्षकों और सैकड़ों साथियों ने डॉ. राधाकृष्णन के सम्मान में जोरदार नारे लगाए और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। समारोह में 16 शिक्षकों और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें से कुछ नाम हैं: सुदेश चौहान, एस.एस. प्रसाद, डॉ. विशन लाल गौड़, पी.के. सिंह, कैलाश चंद्र, विमलेश कुमारी, मेघा, नीलम अरोड़ा, कु. तन्नु, सूरजभान यादव, अनिल मिश्र, हुकुम सिंह, सी.पी. सिंह, डॉ. देवकरण चौहान, ब्रह्म प्रकाश, विश्वनाथ, मुनी यादव, ओम प्रकाश अरोड़ा, विनोद त्रिपाठी, ईश्वरचंद, राजपाल यादव, सम्राट सिंह, अयांश यादव, विजय मिश्र, एस.एन. जायसवाल, एस.एन. अवस्थी, महेंद्र यादव, राम यादव, परमानंद योगी आदि।मुख्य अतिथि ने डॉ. राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए कहा कि हमारे देश के गुरुओं ने मानव समाज को अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हमें गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए, जिन्होंने हमें वह मार्ग दिखाया जो देश और समाज को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।शिक्षाविद् राम दुलार यादव ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक, भारत रत्न और सभी धर्मों का सम्मान करने वाले विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने कहा कि आज के समय में वैचारिक संकट है, और हमें डॉ. राधाकृष्णन के सपनों का भारत बनाने के लिए समता और समानता का वातावरण बनाना होगा।कार्यक्रम को जयनारायण शर्मा, डॉ. पी.के. सिंह, एस.एस. प्रसाद, एच.एल. विद्यार्थी, सी.बी. मौर्य, अर्जुन सिंह यादव, राम प्यारे यादव, के.सी. शास्त्री ने भी संबोधित किया।
- वरदान अस्पताल और ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स और्गेनाइजेशन ने मिलकर आयोजित किया रक्तदान शिविर
- संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल्स, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी एवं PCMA द्वारा डॉक्टर सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न
- राष्ट्रीय लोक दल द्वारा भारतीय संविधान दिवस पर भव्य कार्यक्रम। एड.ज्योति कसाना RLD में हुई शामिल
- राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
- म्युनिसिपल सुविधाओं को सुधारने की अपील: आर डब्लू ए की 12वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस