
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में व्याप्त गैरबराबरी को खत्म करना और किन्नरों को सम्मान दिलाना था।ज्योति तोमर ने अर्धनारीश्वर स्वरूप किन्नरों के पांव पखारे और विधि-विधान से पूजन किया। उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और दूब का तिलक लगाया और माला पहनाकर चुनरी ओढ़ाकर उपहार स्वरूप चूड़ी व दक्षिणा प्रदान की।पूजन के बाद, ताजा भोजन प्रसाद के साथ सभी किन्नरों को भोज कराया गया। ज्योति तोमर ने कहा कि किन्नरों को भी समाज में बराबरी का सम्मान मिलना चाहिए।गुरुमां किन्नर पुष्पा ने कहा कि यह आयोजन उन्हें मंत्रमुग्ध कर गया है और उन्हें आशा है कि समाज के लोग भी किन्नर समाज को सम्मान की नजर से देखेंगे।इस कार्यक्रम में पंडित अशोक भारतीय के मार्गदर्शन में पूजन और भोज आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. मधु शर्मा, मीरा जैन, नीता भार्गव, रिया राजपूत, नेहा मिश्रा, स्वाति सिंह, वर्षा गोयल, माही त्यागी, अनिल अरोड़ा और प्रेम प्रकाश चीनी उपस्थित रहे।
- कानपुर में एक्सपोर्ट कौन्क्लेव का आयोजन, उद्यमियों ने जाना एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी के बारे में
- भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट’ का सफल आयोजन, भाविका ने जीता शीर्ष स्थान
- वरदान अस्पताल और ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स और्गेनाइजेशन ने मिलकर आयोजित किया रक्तदान शिविर
- संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल्स, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी एवं PCMA द्वारा डॉक्टर सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न
- राष्ट्रीय लोक दल द्वारा भारतीय संविधान दिवस पर भव्य कार्यक्रम। एड.ज्योति कसाना RLD में हुई शामिल