Monday, December 23

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इंदिरापुरम द्वारा डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि एवं शोर्य दिवस के उपलक्ष्य में 17वां नेत्र जांच शिविर, दंत चिकित्सा शिविर और जनरल फिजिशियन शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्रेया आई सेंटर, क्लोव डेंटल क्लिनिक और एल वाई एफ हॉस्पिटल के सहयोग से रिवेरा पब्लिक स्कूल शिप्रा रिवेरा में लगाया गया।

इस अवसर पर लगभग 208 बच्चों एवं स्कूल स्टाफ ने अपना सम्पूर्ण चेकअप कराया। जर्नल फिजिशियन डॉक्टर शकील ने बच्चों को अपना खान-पान सुधारने एवं फास्ट फूड से बचने की सलाह दी। क्लोव डेंटल क्लिनिक से आई डॉक्टर आकृति ने बच्चों के अंदर कैविटी से बचने के लिए बच्चों के पेरेंट्स से बच्चों को हेल्दी फूड एवं सुबह शाम दांत साफ करने की सलाह दी।

श्रेया हॉस्पिटल जयपुरिया की तरफ से आए डॉक्टर विकास वीरवाल ने बच्चों के अंदर मोबाइल देखने की आदत बदलने के लिए अभिभावकों से निवेदन किया। स्कूल डायरेक्टर सुनीता नागपाल ने सभी अभिभावकों को अपने एवं बच्चों को पाश्चात्य जीवन शैली से बच पौष्टिक आहार घर का बना खाना एवं समय समय पर परिवारिक मैडिकल जांच कराने का आव्हान किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष विनिता वाजपेयी, सचिव रविन्द्र तिवारी, महिला संयोजिका रिचा वालिया, संयोजक अरूण शर्मा, संरक्षक हेमन्त कुमार वाजपेयी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

IndiaRaftaar | News about Bharat | Local & Global

  • Download the e-book now!
Leave A Reply

© 2024 India Raftaar. Designed by WabaLabs.