
गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान अशोक वाटिका में विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा, हनुमान मंगलमय परिवार, प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के पीठाधीश्वर बी के शर्मा हनुमान ने अपना जन्मदिन पृथ्वी, आकाश, जल, वायु, अग्नि, हनुमान जी को साक्षी मानकर मनाया। इस अवसर पर शहर विधायक संजीव शर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश साधना, देवेंद्र हितकारी, बालकिशन बालू, आचार्य ब्रजकिशोर बृजवासी, योगेश दत्त गौड़, लोकेश कौशिक, सीमा भार्गव, अजय अरोड़ा, दृष्टि सागर समाचार पत्र की संपादक मधु शर्मा, बृजपाल शर्मा, देवेंद्र शर्मा, दैनिक युगकरवट समाचार पत्र के मुख्य संपादक सलामत मियां, आशीत त्यागी, दैनिक एकता ज्योति समाचार पत्र के प्रधान संपादक राजकुमार राणा, वरिष्ठ समाजसेवी परमार्थ समिति चेयरमैन वीके अग्रवाल, हिंद आत्मा प्रधान संपादक अशोक शर्मा, रविंद्र चौहान, विजय कौशिक, आर पी शर्मा, मोहम्मद अली, जितेंद्र भटनागर, सलामत मियां, युग करवट प्रधान संपादक, महेश शर्मा, कपिल शर्मा, राहुल शर्मा, योगेश दत्त गॉड, अभय श्रीवास्तव, शिव कुमार शर्मा, प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन कोर कमेटी के संयोजक डॉ ए के जैन, महासचिव सुभाष शर्मा, महासचिव दिलीप कुमार, मिलन मंडल, एनएस तोमर, सलाहकार सुनीता बहल, उपाध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा, सह सचिव फरहा खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नूर मोहम्मद, के पी सरकार, मिलन मंडल, सचिन भारती, एसपी गुप्ता, सुजीत सिंह, दिलीप कुमार, बिल्लू प्रजापति, मोहित वर्मा, राशिद, सफल सिकदर, एस के विश्वास, श्यामलाल सरकार, मुवशिसर अली, राशिद अली, सचिन भारती, ब्राह्मण नेता आलोक चंद शर्मा, समाजसेवी विनीता पाल, व्यापारी जितेंद्र जिंदल, समाजसेवी छोटेलाल, डॉक्टर निशा, नदीम चौधरी आदि ने शुभकामनाएं दीं।

बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि मेरी जिंदगी में आपके द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी का प्यार स्नेह आशीर्वाद व्हाट्सएप फेसबुक व साक्षात जो मिला मैं ताउम्र आपका आभारी रहूंगा और प्रयास करूंगा कि आपके श्रीचरणों में रहकर अपना अन्य जीवन सफलता से जी सकूं। इस जन्म में मैंने कोई पुण्य कार्य किया होगा इसका मेरे पास कोई हिसाब तो नहीं है किंतु महत्वपूर्ण यह पूर्व जन्म के पुण्य का फल है जो आप सबका दर
India Raftaar – Bringing News From India
- आर्य मोटर्स द्वारा की गई टाटा सिएरा के नए मॉडल की लॉन्चिंग
- कानपुर में एक्सपोर्ट कौन्क्लेव का आयोजन, उद्यमियों ने जाना एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी के बारे में
- भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट’ का सफल आयोजन, भाविका ने जीता शीर्ष स्थान
- वरदान अस्पताल और ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स और्गेनाइजेशन ने मिलकर आयोजित किया रक्तदान शिविर
- संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल्स, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी एवं PCMA द्वारा डॉक्टर सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न