Monday, December 23

वार्ड नंबर 33 सराय नजर अली,बजरिया में लगातार तीसरी जनसभा के बाद बजरिया में आगामी 20 नवंबर 2024 को होने वाले उपचुनाव के संबंध में लगातार प्रचार किया जा रहा है । इसी क्रम में भाजपा नेता शरद शर्मा की अगवाई में भाजपा विधायक प्रत्याशी संजीव शर्मा की धर्मपत्नी रितु शर्मा ने महिला टोली संग वार्ड 33 वासियों के साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार कर भाजपा के पक्ष में 20 नवंबर 2024 को वोट करने की अपील की। सीधे सीधे तौर पर कमल के सामने वाला बटन दबाने के लिए कहा। जनसंपर्क कीर्तन वाली गली जीटी रोड से शुरू होकर, बजरिया तथा बजरिया के बाद तेली वाली गली,बजरिया गुरुद्वारे के बराबर वाली गली,कोतवाली वाली गली तथा बीएम कंपाउंड आदि स्थान पर हुआ।जनसंपर्क वार्ड 33 के निवर्तमान पार्षद प्रत्याशी शरद शर्मा एडवोकेट के शहर मंडल प्रभारी मोनिका पण्डिता, रूबी अग्रवाल की गरिमामई उपस्थिति में हुआ। जिसमें वार्ड की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

  • Download the e-book now!
Leave A Reply

© 2024 India Raftaar. Designed by WabaLabs.