Sunday, December 22

गाजियाबाद: अवेकनिंग इंडिया के डायरेक्टर और वरिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर बी.पी.एस त्यागी ने एम.पी.एस पब्लिक स्कूल, संजय नगर में रेबीज मुक्त अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को रेबीज के बारे में जानकारी दी और इसके बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला।डॉक्टर त्यागी ने बताया कि रेबीज एक जानलेवा बीमारी है जो कुत्ते, बिल्ली, बंदर, गिलहरी और चूहे के काटने से फैलती है। उन्होंने रेबीज के टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि यदि जानवर का दांत गढ़ जाता है तो उसी जगह सीरम लगाना अति आवश्यक होता है।इस अवसर पर एसबीएन स्कूल के डायरेक्टर तरुण रावत ने कहा कि वे अवेकनिंग इंडिया के साथ हैं और गाजियाबाद के सभी स्कूलों तक यह जानकारी पहुंचाने का संकल्प लेते हैं। एम.पी.एस के डायरेक्टर राजीव त्यागी ने कहा कि यह उनके लिए और उनके स्कूल के लिए गौरव की बात है कि वे इस अभियान का हिस्सा बनेंगे।

  • Download the e-book now!
Leave A Reply

© 2024 India Raftaar. Designed by WabaLabs.