
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सिंह राज जाटव का शहर विधानसभा 56 चुनाव कार्यालय का उद्घाटन रिबन काट कर धूमधाम से किया गया किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन विनीत त्यागी ने किया । गठबंधन प्रत्याशी की दो कार्यालय बनाए गए हैंएक कार्यालय लाइन पर चित्र में विजयनगर में बनाया गया है दूसरा कर रहे थे शहर में बनाया गया हैजिससे किप्रचार प्रसार को तेजी से जन-जन तक पहुंचा जा सके और गठबंधन प्रत्याशी को जिताया जा सके कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारी में कार्यकर्ता गठबंधन प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार के लिए आगामी राजनीति बनाई गई शहर में शहर में माली वाडा कालका लोहर पुरा केला भट्टा कोटगांव विधानसभा 56 में आने वाले सभी क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार किया जाएगा महानगर जिला कांग्रेस कमेटी महानगर जिला सपा कांग्रेस कमेटी के समस्त बूथ कमेटी को संयुक्त रूप से इस तरीके से तैयार किया जाएगा की हर बूथ पर हर वोट परगठबंधन प्रत्याशी के पास में वोटिंग करवाएं जा सके और गठबंधन प्रत्याशी को जीतकर ही भेजेंगे । कार्यक्रम में मौजूद जिला अध्यक्ष सुनील त्यागी महानगर अध्यक्ष विजय यादव सपा के जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव पूर्व मंत्री सतीश शर्मा पूर्व मंत्री राकेश यादव पूर्व सांसद आलोक तिवारी प्रदेश महासचिव बिजेंद्र यादव संजीव शर्मा राजाराम भारती ऋषिपाल धींगान वीर सिंह जाटव,अनीश खान राजकुमार गहरा सुरेंद्र शर्मा राजेंद्र शर्मा राशिद मलिक राहुल चौधरी मंतराम नागर सोलर नागर, सूर्यकांत आशीष प्रेमी ज्ञानेंद्र त्यागी विजयपाल त्यागी उदय सिंह पाल आदि सैकड़ो साथी कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
- गाज़ियाबाद में 6 अप्रैल को ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- योगी सरकार के 8 साल: विधायक अजीत पाल त्यागी ने गिनाई उपलब्धियां
- श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर में शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को याद किया गया
- गाजियाबाद में दबंगों का आतंक: पीड़ित परिवार पर फर्जी FIR, बुजुर्ग ससुर अस्पताल में
- गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश खो-खो टीम के लिए सिलेक्शन ट्रायल 23 मार्च को