विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा द्वारा विजय नगर के उत्सव भवन गाज़ियाबाद में सामाजिक समरसता के अग्रदूत राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू महासंघ के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र कुमार पाठक और विशिष्ट अतिथि के रूप में मातृशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष संतोष मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत महंत अवैद्यनाथ के छवि चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके बाद महानगर अध्यक्ष मनोज नागर व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा द्वारा आगंतुक अतिथियों का माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया गया।मुख्य अतिथि रुद्र कुमार पाठक ने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अगर हिंदू ऐसे ही बटता रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब हिंदू हिंदुस्तान में ही अल्पसंख्यक होकर रह जाएगा। उन्होंने कहा हमको लिए सौगंध लेनी चाहिए। ना बटेंगे न कटेंगे ना मिटेंगे हमको अपनी जाति के लिए नहीं धर्म के लिए सोचना चाहिए।मातृशक्ति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने सभी आए हुए कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और संगठन को और ज्यादा मजबूत करने का आवाह्न किया। जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत जी ने अपना पूरा जीवन हिंदुत्व के लिए लगा दिया। ऐसे परमश्रद्धेय महंत जी को शत-शत नमन है।कार्यक्रम में बिल्लू प्रधान, मेरठ मंडल प्रभारी; नीरज शर्मा, मंडल प्रभारी; नितिन शर्मा, मंडल संयोजक विधि प्रकोष्ठ; मनोज चौधरी, मंडल प्रभारी विधि प्रकोष्ठ; सुरेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष; विनय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष; सतीश भाटी, जिला संयोजक; महेंद्र पाल, जिला संयोजक; और नितिन त्रिपाठी, महासचिव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष मनोज नागर ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है, मैं उसकी पूरी निष्ठा और लगन के साथ निर्वहन करूंगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी ने एकमत से जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा का आभार व्यक्त किया।
Trending
- युवा कांग्रेस के सिपाही 28 वर्षीय प्रभात पांडे की शहादत हुई।
- महिला कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
- जिला युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
- 22 को होगी अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता।
- NMC Finalises NEET 2025 Syllabus
- गाजियाबाद में आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन, विधायक ने किया उद्घाटन
- प्रधानमंत्री के साथ श्रीमहंत हरि गिरि महाराज व श्रीमहंत मोहन भारती महाराज भी मौजूद रहेंगे
- ब्राह्मण समाज की एकता और सशक्तिकरण पर बल दिया गया