Monday, December 23

गाजियाबाद– आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में तानाशाही की इन्तहा हों गई है. कभी पत्रकारों को खबर, वर्जन और प्रेस नोट छापने पर जेल भेजा जा रहा है तो कभी वकीलों पर बर्बर लाठी चार्ज कराया जा रहा है. चौधरी कोर्ट परिसर में चल रहे वकीलों के धरने को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता तानाशाही के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं और हो. हम इस लड़ाई में उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में न्याय दिलाने वाले वकीलों को खुद के मान सम्मान के लिए झूझना पड़ रहा है. चौधरी ने कहा कि जिस सत्ता के मद में भाजपा तानाशाही कर रही है जनता को वह सत्ता भाजपा से छीन लेनी चाहिए. गौड़तलब है कि नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद भी 5 नवंबर को वकीलों के धरने को समर्थन करने पहुंचे थे और उन्होंने 25 नवम्बर से शुरू होने वाले संसद के सत्र में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज को उठाने का आश्वासन दिया था

  • Download the e-book now!
Leave A Reply

© 2024 India Raftaar. Designed by WabaLabs.