गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में व्याप्त गैरबराबरी को खत्म करना और किन्नरों को सम्मान दिलाना था।ज्योति तोमर ने अर्धनारीश्वर स्वरूप किन्नरों के पांव पखारे और विधि-विधान से पूजन किया। उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और दूब का तिलक लगाया और माला पहनाकर चुनरी ओढ़ाकर उपहार स्वरूप चूड़ी व दक्षिणा प्रदान की।पूजन के बाद, ताजा भोजन प्रसाद के साथ सभी किन्नरों को भोज कराया गया। ज्योति तोमर ने कहा कि किन्नरों को भी समाज में बराबरी का सम्मान मिलना चाहिए।गुरुमां किन्नर पुष्पा ने कहा कि यह आयोजन उन्हें मंत्रमुग्ध कर गया है और उन्हें आशा है कि समाज के लोग भी किन्नर समाज को सम्मान की नजर से देखेंगे।इस कार्यक्रम में पंडित अशोक भारतीय के मार्गदर्शन में पूजन और भोज आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. मधु शर्मा, मीरा जैन, नीता भार्गव, रिया राजपूत, नेहा मिश्रा, स्वाति सिंह, वर्षा गोयल, माही त्यागी, अनिल अरोड़ा और प्रेम प्रकाश चीनी उपस्थित रहे।
- युवा कांग्रेस के सिपाही 28 वर्षीय प्रभात पांडे की शहादत हुई।
- महिला कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
- जिला युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
- 22 को होगी अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता।
- NMC Finalises NEET 2025 Syllabus