
ग़ाज़ियाबाद के लोहिया नगर में स्थित शुभारंभ द लर्निंग स्कूल ने अपनी पहली वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य उत्सव आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आलोक गुप्ता, संघ शिक्षक के अध्यक्ष अमित गोस्वामी, स्कूल के ऑनर राजीव भाटिया, आकाश सैनी, प्रधान अध्यापिका गुंजन शर्मा और अध्यापिकाएं बबीता शर्मा, ज्योति, यशिका सैनी, दीप्ति मैम उपस्थित रहीं।
स्कूल के नन्हे बच्चों ने अपने मनमोहक नृत्य, नाटकीय कला और फैशन शो से सबका मन मोह लिया। इन बच्चों की आयु मात्र 2.5 से 4 साल के बीच थी, लेकिन उन्होंने अपने अभिभावकों को अपनी ओर आकर्षित किया।

प्ले कक्षा के विद्यार्थियों में विवान जैन, विहान मंगल, अक्षत तेवतिया, प्राची शर्मा, कार्तिक चौधरी और कियाना सिंह ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्री नर्सरी कक्षा में विवान त्यागी, इवांस शर्मा, क्रियांश, अर्पित कर्दम और कविश ने भाग लिया। नर्सरी कक्षा में प्रांजल सिंह, आयुष, मौर्यांशु, अमायरा चौधरी और रुद्र सहरावत ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर स्कूल के ऑनर राजीव भाटिया ने सभी का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

- वरदान अस्पताल और ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स और्गेनाइजेशन ने मिलकर आयोजित किया रक्तदान शिविर
- संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल्स, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी एवं PCMA द्वारा डॉक्टर सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न
- राष्ट्रीय लोक दल द्वारा भारतीय संविधान दिवस पर भव्य कार्यक्रम। एड.ज्योति कसाना RLD में हुई शामिल
- राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
- म्युनिसिपल सुविधाओं को सुधारने की अपील: आर डब्लू ए की 12वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस