
गाजियाबाद। कराटे वेलफेयर सोसाइटी यूं तो दो दशक से कराटे खेल में अपना योगदान देती आ रही है और समय समय पर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन भी करती है। संस्था के चेयरमैन बी एल बत्रा, अध्यक्ष विजय कौशिक एवं महासचिव राजीव मुंडेलवाल ने संयुक्त बयान में बताया कि इसी कड़ी में आज कराटे वेलफेयर सोसाइटी ने अपने कमेटी का विस्तार कर रही है। संस्था में पैटर्न के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी राम अवतार जिंदल को शामिल किया जा रहा है। इस मौके पर उन्हें पगड़ी और फूल माला पहना कर सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया।राम अवतार जिंदल ने कहा कि जैसा कि आपको मालूम है कि कराटे वेलफेयर सोसाइटी खेलो को लेकर देशभर में बहुत ही सुंदर कार्य कर रही है जिसका जीता जागता उदाहरण अभी हाल ही में हुई निःशुल्क ओपन ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप है साथ ही हमारे प्रशिक्षक स्कूलों, कालेजों और यूनिवर्सिटियों में महिलाओं एवं लड़कियों के लिए निशुल्क ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है जिसे देखकर मैं संस्था के कार्य से बहुत प्रभावित हुआ और आज आप सबकी उपस्थिति में इस सोसाइटी का संरक्षक के रूप कार्यभार संभाले जा रहा हूं आज और अभी से सोसाइटी के साथ हर कदम पर खड़ा रहूंगा।कराटे खेल पूरी दुनिया में खेला जाता है ये शरीर को तो फिट रखता ही है साथ आत्मरक्षा का बेहतरीन साधन है मैं आपके सब के साथ साथ साथ के चेयरमैन बी एल बत्रा, अध्यक्ष विजय कौशिक, उपाध्यक्ष हरीश चावला, शिंदोशी अनिल कौशिक एवं महासचिव राजीव मुंडेलवाल को धन्यवाद देता हूं। सोसाइटी खेलो को लेकर देशभर में बहुत ही सुंदर कार्य कर रही है जिसका जीता उदाहरण अभी हाल ही में हुई निशुल्क ओपन ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप है साथ ही हमारे यूनिवर्सिटियों में महिलाओं एवं लड़कियों के लिए निशुल्क ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है जिसे देखकर मैं संस्था के कार्य से बहुत प्रभावित हुआ और आज आप सबकी उपस्थिति में इस सोसाइटी का संरक्षक के रूप कार्यभार संभाले जा रहा हूं आज और अभी से सोसाइटी के साथ हर कदम पर खड़ा रहूंगा।

India Raftaar – Bringing News From India
- आर्य मोटर्स द्वारा की गई टाटा सिएरा के नए मॉडल की लॉन्चिंग
- कानपुर में एक्सपोर्ट कौन्क्लेव का आयोजन, उद्यमियों ने जाना एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी के बारे में
- भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट’ का सफल आयोजन, भाविका ने जीता शीर्ष स्थान
- वरदान अस्पताल और ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स और्गेनाइजेशन ने मिलकर आयोजित किया रक्तदान शिविर
- संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल्स, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी एवं PCMA द्वारा डॉक्टर सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न