
गाज़ियाबाद में राष्ट्रीय लोकदल द्वारा भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में डॉ. यशवीर सिंह (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), कुंवर पी.के. सिंह (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), नरेंद्र खजूरी (सदस्य, एससी/एसटी आयोग) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया।
सभी गणमान्य अतिथियों ने बाबा भीमराव अंबेडकर जी और चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माता बाबा साहेब के महान योगदान पर प्रकाश डाला।मंच का संचालन महानगर अध्यक्ष डॉ. रेखा चौधरी ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामपाल चौधरी ने की। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट ज्योति कसाना अपने साथियों सहित राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण की।एडवोकेट ज्योति कसाना पेशे से अधिवक्ता हैं तथा गाजियाबाद में एक वृद्धाश्रम का संचालन भी करती हैं, जिसके माध्यम से वे वरिष्ठ नागरिकों की सेवा और समाजसेवा में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।

उनकी सामाजिक सेवाओं को देखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर एडवोकेट ज्योति कसाना ने कहा “जयंत चौधरी जी की विचारधारा और उनके कार्य करने की शैली को प्रभावित होकर मैंने राष्ट्रीय लोक दल का चुनाव किया हैं राष्ट्रीय लोक दल में रहकर मैं अपने क्षेत्र और समाज दोनों के विकास पर काम करूंगी”
कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर नए लोगों ने भी राष्ट्रीय लोकदल की विचारधारा और नीतियों में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

- राष्ट्रीय लोक दल द्वारा भारतीय संविधान दिवस पर भव्य कार्यक्रम। एड.ज्योति कसाना RLD में हुई शामिल
- राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
- म्युनिसिपल सुविधाओं को सुधारने की अपील: आर डब्लू ए की 12वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस
- मधुमेह दवाओं की अनुपलब्धता और दवा वितरण में अनियमितता: GTB अस्पताल दिल्ली की DEM बिल्डिंग फार्मेसी पर आरोप
- उत्तर प्रदेश : 26 सितंबर को होगा संतोष ऐकेडेमिया टैलेंट एग्जामिनेशन का आयोजन