विगत तीन दिनों से रामलीला मैदान गाजियाबाद में चल रहे भक्ति सत्संग महोत्सव का आज विधिवत समापन हुआ। विदाई के पल में पूज्य गुरुदेव ने उपस्थित लोगों को आने वाला वर्ष 2025 के लिए कुछ नया कर गुजरने की आध्यात्मिक प्रेरणा देते हुए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।
समापन समारोह में उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करते हुए परम पूज्य महाराजश्री जी ने कहा कि परमात्मा के धाम में, जहां परम आनंद बरसता है। जहां पर उसका स्वर्णिम आनंद मिलता है। उस परम पिता परमात्मा को सदैव याद करते हुए उनकी हर कृपा के प्रति धन्यवाद करें। जीवन में सदगुरु का साथ होने से अच्छे सन्मार्ग में चलने की प्रेरणा मिलती है और आपके जीवन में भी नया प्रभात का सूर्योदय होता है, तभी आप एक सफल व्यक्ति बनने के लिए अग्रसर होंगे। आनन्द और पवित्र होने से परमात्मा की कृपा प्राप्त होती है। शान्ति को जीवन में उतारने के लिए पूर्ण मनोभाव से कोशिश करें।
पूज्य गुरुदेव ने विश्व जागृति मिशन गाजियाबाद मण्डल के अधिकारियों को मिशन को लगातार प्रगति करने के लिए आशीर्वाद एवं मंगलकामना देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन नागरिक अभिनन्दन एवं गुरु आरती के साथ सम्पन्न हुआ। मंत्र दीक्षा संस्कार में सैकड़ों व्यक्तियों ने अपना मार्गदर्शक के रूप में सदगुरु श्री सुधांशु जी महाराज का हाथ पकड़ कर चलने के लिए संकल्पबद्ध हुए।
IndiaRaftaar | News about Bharat | Local & Global
- युवा कांग्रेस के सिपाही 28 वर्षीय प्रभात पांडे की शहादत हुई।
- महिला कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
- जिला युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
- 22 को होगी अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता।
- NMC Finalises NEET 2025 Syllabus