
प्रताप विहार रामलीला मैदान में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान चोरी की गई श्रीमद् भागवत महापुराण को स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन द्वारा बरामद कर लिया गया है। यह महापुराण 19 दिसंबर को व्यास पीठ से चोरी हुई थी। बरामदगी के बाद हरिद्वार से आए संतों के सानिध्य में श्री कृष्णा संजय जी महाराज कथा वाचक को यह महापुराण सौंप दिया गया।
इस अवसर पर महासभा को संबोधित करते हुए कृष्णा संजय जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण की बरामदगी में स्थानीय पुलिस प्रशासन का सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासन को बहुत-बहुत बधाई एवं आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर विजयनगर थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम को पूज्य कृष्णा संजय जी महाराज एवं आयोजक मंडल द्वारा माल्यार्पण स्वागत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य पं राजेश शर्मा, सतबीर बेसोया, बीके शर्मा, हनुमान यतेंद्र नगर, योगेंद्र वशिष्ठ, पंकज गोयल, पार्षद संतोष राणा, धर्मेंद्र गुर्जर, राजीव चौहान, अंबुज चौहान, प्रदीप जादौन, भरत शर्मा, डॉ आर पी शर्मा, अमृता मौर्य, सरिता यादव, हेमा नेगी, रेखा डिमरी, भावना शर्मा, रुचि वार्ष्णेय, सुमन नौटियाल आदि उपस्थित थे।
IndiaRaftaar | News about Bharat | Local & Global
- गाज़ियाबाद में 6 अप्रैल को ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- योगी सरकार के 8 साल: विधायक अजीत पाल त्यागी ने गिनाई उपलब्धियां
- श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर में शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को याद किया गया
- गाजियाबाद में दबंगों का आतंक: पीड़ित परिवार पर फर्जी FIR, बुजुर्ग ससुर अस्पताल में
- गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश खो-खो टीम के लिए सिलेक्शन ट्रायल 23 मार्च को