
प्रताप विहार रामलीला मैदान में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान चोरी की गई श्रीमद् भागवत महापुराण को स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन द्वारा बरामद कर लिया गया है। यह महापुराण 19 दिसंबर को व्यास पीठ से चोरी हुई थी। बरामदगी के बाद हरिद्वार से आए संतों के सानिध्य में श्री कृष्णा संजय जी महाराज कथा वाचक को यह महापुराण सौंप दिया गया।
इस अवसर पर महासभा को संबोधित करते हुए कृष्णा संजय जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण की बरामदगी में स्थानीय पुलिस प्रशासन का सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासन को बहुत-बहुत बधाई एवं आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर विजयनगर थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम को पूज्य कृष्णा संजय जी महाराज एवं आयोजक मंडल द्वारा माल्यार्पण स्वागत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य पं राजेश शर्मा, सतबीर बेसोया, बीके शर्मा, हनुमान यतेंद्र नगर, योगेंद्र वशिष्ठ, पंकज गोयल, पार्षद संतोष राणा, धर्मेंद्र गुर्जर, राजीव चौहान, अंबुज चौहान, प्रदीप जादौन, भरत शर्मा, डॉ आर पी शर्मा, अमृता मौर्य, सरिता यादव, हेमा नेगी, रेखा डिमरी, भावना शर्मा, रुचि वार्ष्णेय, सुमन नौटियाल आदि उपस्थित थे।
India Raftaar – Bringing News From India
- कानपुर में एक्सपोर्ट कौन्क्लेव का आयोजन, उद्यमियों ने जाना एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी के बारे में
- भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट’ का सफल आयोजन, भाविका ने जीता शीर्ष स्थान
- वरदान अस्पताल और ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स और्गेनाइजेशन ने मिलकर आयोजित किया रक्तदान शिविर
- संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल्स, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी एवं PCMA द्वारा डॉक्टर सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न
- राष्ट्रीय लोक दल द्वारा भारतीय संविधान दिवस पर भव्य कार्यक्रम। एड.ज्योति कसाना RLD में हुई शामिल