
लखनऊ, 16 अक्टूबर 2024 श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, लखनऊ ने अपनी 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘अनवरत’ नामक एक भव्य आयोजन की घोषणा की है। यह आयोजन 16 से 19 अक्टूबर 2024 तक चलेगा।इस अवसर पर संस्थान के अधिशाषी निदेशक पंकज अग्रवाल ने कहा, “हमारे संस्थान ने उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। हम इस अवसर को यादगार बनाने के लिए विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। “मुख्य आकर्षणों में बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव की प्रस्तुति, शास्त्रीय नृत्य शिव तांडव और महिषासुर मर्दिनी प्रस्तुति, कॉमेडी शो, फ्रेशर्स और डांडिया नाइट, महाभारत नाट्य मंचन, नृत्य प्रतियोगिता और फैकल्टी परफॉर्मेंस शामिल हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) भावेश कुमार चैहान ने कहा, “यह आयोजन हमारे छात्रों और पूर्व छात्रों के लिए यादगार होगा। हमारा उद्देश्य उत्कृष्ट शिक्षा की गौरवशाली यात्रा को दर्शाना है।”
Sponsered By Vivek Srivastava
- कानपुर में एक्सपोर्ट कौन्क्लेव का आयोजन, उद्यमियों ने जाना एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी के बारे में
- भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट’ का सफल आयोजन, भाविका ने जीता शीर्ष स्थान
- वरदान अस्पताल और ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स और्गेनाइजेशन ने मिलकर आयोजित किया रक्तदान शिविर
- संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल्स, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी एवं PCMA द्वारा डॉक्टर सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न
- राष्ट्रीय लोक दल द्वारा भारतीय संविधान दिवस पर भव्य कार्यक्रम। एड.ज्योति कसाना RLD में हुई शामिल