Monday, December 23

गाजियाबाद, विश्व विख्यात संत एवं समाज सुधारक पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज के चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग कार्यक्रम हेतु रामलीला मैदान, घंटाघर, गाजियाबाद में आज भूमि पूजन कार्यक्रम एवं भण्डारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें महाराज जी के सैकडों शिष्यों द्वारा भाग लिया गया।
गाजियाबाद मण्डल के प्रधान सुरेन्द्र मोहन शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि प्रवचन कार्यक्रम दि० 05.12.24 से शुरू होकर दि० 08.12.24 तक चलेगा। जिसमें सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक ध्यान साधना एवं सायंकाल 4:30 से 6:30 बजे तक महाराज श्री द्वारा प्रवचन कार्यक्रम हुआ करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जो भक्तगण महाराज श्री से दीक्षा लेना चाहते है वह दि० 08.12.24 को दोपहर 12:00 बजे दीक्षा ले सकते है। इस कार्यक्रम में कोई भी धर्मप्रेमी भाग ले सकता है। कहने की आवश्यकता नहीं है कि सुधांशु जी महाराज के प्रवचनों को सुनकर हजारो-हजारो व्यक्तियों के जीवन में परिवर्तन आया है और उन्होंने गलत मार्ग को छोड़कर सही मार्ग अपनाकर अपना जीवन धन्य किया है।

इस अवसर पर विशेषतः अजय शर्मा प्रदेश संयोजक भारतीय जनता पार्टी, राजेश गम्भीर संयोजक विश्व जागृति मिशन दिल्ली, सतीश शर्मा प्रधान पूर्वी दिल्ली, सतेन्द्र सिंह महामंत्री, राजकुमार दिवाकर कोषाध्यक्ष, शिशुपाल गंगवार संगठन मंत्री, अरविन्द चौहान, राजकुमार शर्मा एवं रवीन्द्र शर्मा, आदि द्वारा भाग लिया गया।

  • Download the e-book now!
Leave A Reply

© 2024 India Raftaar. Designed by WabaLabs.