गाजियाबादः शहर के प्रमुख व्यापारी नेता व समाज सेवी अनिल अग्रवाल सांवरिया की माता माया देवी का गुरूवार 28 नवंबर को निधन हो गया था। बुधवार 4 दिसंबर को उनकी रस्म पगड़ी व श्रद्धांजलि सभा हुई। श्रद्धांजलि सभा में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता व हिंदू यूनाइटेड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज व आध्यात्मिक गुरू पवन सिन्हा समेत बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अनिल अग्रवाल सांवरिया की माता माया देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। महाराज श्री ने कहा कि परिवर्तन संसार का नियम है और आत्मा भी परिवर्तनशील है। इस संसार में जो भी जन्म लेता है, उसे एक दिन जाना ही पड़ता है। अंतिम समय में राम नाम व हमारे शुभ कर्म ही हमारे साथ जाते हैं। अनिल अग्रवाल सांवरिया की माता माया देवी बहुत ही पुण्य आत्मा थी और अनिल अग्रवाल समेत परिवार के सभी सदस्यों के अंदर उनके दिए हुए जो संस्कार है, और उनके जो सेवा कार्य हैं, वे उन्हें हमेशा अमर रखेंगे। माया देवी एक दिव्य आत्मा थी, तभी उनके जाने का समाज के हर वर्ग के लोगों को दुख है। माया देवी जैसी दिव्य आत्मा प्रभु के श्री चरणों में लीन हो गई हैं। अब यह हम सभी का कर्त्तव्य है कि उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए निरंतर शुभ कार्य करते रहे और समाज सेवा की ज्योत को निरंतर जलाते रहें।
- युवा कांग्रेस के सिपाही 28 वर्षीय प्रभात पांडे की शहादत हुई।
- महिला कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
- जिला युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
- 22 को होगी अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता।
- NMC Finalises NEET 2025 Syllabus