Monday, December 23

जिला व महानगर अध्यक्ष अनुसूचित भाग के नरतत्व डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी की 68 वी पुण्यतिथि पर बाबा साहब को याद कर उनकी स्मृति चिन्ह पर पुष्प अर्पित किए । विनीत त्यागी ने की पिछड़ा वर्ग के लोगों को अपना तमाम जीवन देकर उन्हें आरक्षण दिलवाया । और कहा कि बाबा साहब को असली श्रद्धांजलि यह होगी की जात-पात को छोड़कर हम सभी मानवता को एक समान मानकर जात बिरादरी छोटा बड़ा तगड़ा पिछड़ा में ना पडकर भारतीय नागरिक के रूप एक साथ काम करें ।
जिला अध्यक्ष सूर्यकांत अनुसूचित, महानगर अध्यक्ष आशीष प्रेमी, प्रदेश महासचिव पंकज तेजानिया, महासचिव वीर सिंह जाटव, उपाध्यक्ष राकेश जाटव, पीसीसी राजाराम भारती, राजन चित्तौड़िया, राहुल गौतम, एडवोकेट बबलू भारती, पीसीसी सुरेंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्री चंद दिवाकर, बबलू शर्मा, जाकिर, राजकुमार गहरा, लोकेंद्र, आदि कांग्रेस गण सभा में उपस्थित रहे।

IndiaRaftaar | News about Bharat | Local & Global

  • Download the e-book now!
Leave A Reply

© 2024 India Raftaar. Designed by WabaLabs.