Sunday, December 22


ग़ाज़ियाबाद :बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार से आक्रोशित जिले का हिंदू समाज रविवार 8 दिसंबर को जन आक्रोश प्रदर्शन कर पूरे देश के हिंदुओं को जगाने व केंद्र सरकार को ठोस कदम उठाने के लिए मजबूर करेगा। जन आक्रोश प्रदर्शन की जानकारी देने के लिए सनातन धर्म की अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोगों ने कफ़न बांधकर अग्रसेन वाटिका कविनगर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया । विश्व ब्रह्मऋषि ब्राहमण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूषित बी.के शर्मा हनुमान ने कहा कि आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर भयंकर अत्याचार हो रहा है। उनकी दुकानों, प्रतिष्ठानों व मकानों को लूटा जा रहा है और उनमें आग लगाई जा रही है। हिंदुओं की हत्याएं की जा रही हैं। भाई के सामने बहन, बेटे के सामने मां,पति के सामने पत्नी व पिता के सामने बेटी का बलात्कार किया जा रहा हैं। उनके खेत खलिहान दुकान मकान आदि सब पर कब्जा किया जा रहा है। सरकारी नौकरी करने वाले हिंदुओं चाहे वो डॉक्टर हो, नर्स हो, इंजीनियर हो या फिर थानेदार या सिपाही हो सभी को इस्तीफा देकर बांग्लादेश से भागने के लिए मजबूर किया जा रहा है। वी.के अग्रवाल ने बताया कि बांग्लादेश नेें 2025 तक सभी हिंदुओं को खत्म करने का प्लान बनाया है। हिंदुओं पर इस क़दर अत्याचार होने के बाद भी कोई भी उनके समर्थन के लिए आगे नहीं आ रहा है। विश्व का कोई भी देश इसके ख़िलाफ़ आवाज नहीं उठा रहा है। यहां तक कि भारत भी बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। जो राजनैतिक दल जरा जरा सी बातों को लेकर हंगामा खडा कर देते हैं, वे सब भी चुप्पी साधे बैठे हैं और इसका सिफ।एक ही कारण है और वह खुद हिंदुओं का कुभकर्णी नींद में सोना । भारत के टुकडे-टुकडे होते गए और अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश बनते गए मगर हिंदू या तो चैन की नींद सोते रहे या फिर आपस में ही लड़ते रहे। आज बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के समय भी यही सब हो रहा है। हिंदुओं को पता नहीं कि अगर बांग्लादेश से हिंदू ख़त्म हो गए तो अगला निशाना पश्चिम बंगाल होगा। ठीक वैसे ही आज जैसे कश्मीर पर पाकिस्तान का कब्जा है, पश्चिम बंगाल पर बांग्लादेश का कब्जा होगा और धीरे-धीरे अन्य शहरों पर भी पाकिस्तान, बांग्लादेश के ही कब्जे होते चल जाएंगे। अतः अब समय आ गया है कि हिंदू अपनी कुंभकर्णी नींद से जागे। हिंदुओं को इस नींद से जगाने के लिए ही गाजियाबाद जिले का समस्त हिंदू समाज रविवार 8 दिसंबर को कविनगर के रामलीला मैदान में प्रचंड विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने गाजियाबद के समस्त हिंदू समाज से प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है। कफ़न बांधकर प्रेस वार्ता में मौजूद  देवेंद्र हितकारी, भानु सिसोदिया, गुलशन भवरी, बलदेव राज शर्मा, हरिओम सिंह, उदयवीर सिंह, अमित कटारिया, के .के अरोड़ा, राजीव तेवतिया,दयानंद शर्मा, महंत जीवन ऋषि महाराज, महंत कैलाश गिरी महाराज, अशोक शास्त्री, विजय मोहन, सुभाष देशवाल, विवेक वशिष्ठ, रघुनंदन भारद्वाज आदि

IndiaRaftaar | News about Bharat | Local & Global

  • Download the e-book now!
Leave A Reply

© 2024 India Raftaar. Designed by WabaLabs.