
प्रयागराजः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संगम स्थल का दर्शन कर पूजा-अर्चना भी करेंगे। इस दौरान सभी 13 अखाडों के साधु-संत भी मौजूद रहेंगे। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि जूना अखाडे की ओर से जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज व मेला प्रभारी श्रीमहंत मोहन भारती महाराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संगम स्थल पर पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करने के बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे और इसके बाद वे महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे।

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज व मेला प्रभारी श्रीमहंत मोहन भारती महाराज भी उनके साथ रहेंगे। महाराजश्री ने बताया कि प्रधानमंत्री सभी जूना अखाडों के साधु-संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे और महाकुंभ को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा भी लेंगे। वे प्रयागराज में 6670 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। वे भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा समेत कई मंदिरों के गलियारों का उदघाटन करेंगे। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि गलियारों के चलते श्रद्धालुओं की संगम तक पहुंच और आसान होगी, साथ ही उन्हें आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री कुंभ सहायकष् चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे। इस चैटबॉट से महाकुंभ मेला 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को महाकुंभ सम्बंधी जानकारी मिलेगी। महाकुंभ के दौरान कौन-कौन से कार्यक्रम कहां-कहां पर होंगे, इसकी जानकारी भी उन्हें कुंभ सहायक चैटबॉट से मिल जाएगी।

- आर्य मोटर्स द्वारा की गई टाटा सिएरा के नए मॉडल की लॉन्चिंग
- कानपुर में एक्सपोर्ट कौन्क्लेव का आयोजन, उद्यमियों ने जाना एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी के बारे में
- भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट’ का सफल आयोजन, भाविका ने जीता शीर्ष स्थान
- वरदान अस्पताल और ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स और्गेनाइजेशन ने मिलकर आयोजित किया रक्तदान शिविर
- संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल्स, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी एवं PCMA द्वारा डॉक्टर सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न