Monday, December 23

आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी ने गाजियाबाद विधानसभा-56 क्षेत्र में लाइन पार क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में कॉन्टिनेंटल कार्बन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी जो स्टीम से बिजली उत्पादन करती है। वह रबड़ के टायरों का बारूदा बनाती है, जिससे क्षेत्र में भयंकर प्रदूषण होता है।
पिछले कई दिन से उक्त फैक्ट्री स्टीम डिस्चार्ज कर रही है, जिससे भयंकर ध्वनि प्रदूषण हो रहा है, जिससे पूरे लाइन पार लोगों के मन में दहशत यापत हो गई है।
बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कारवाई नहीं हो पा रही है।
अधिवक्ता जो अनिश्चितकालीन कालीन धरने पर बैठे हुए हैं रोड पर उतरे हुए हैं उनको भी आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल चौधरी व पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया

  • Download the e-book now!
Leave A Reply

© 2024 India Raftaar. Designed by WabaLabs.