Sunday, December 22

दिनांक 3 नवंबर 2024 को पावन चिंतन धारा आश्रम में डॉ पवन सिन्हा ‘ गुरूजी’ से शिष्टाचार भेंट के लिए असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य अपनी अर्धांगिनी कुमुद देवी संग पधारे।
माननीय राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जी ने परमपूज्य डॉ पवन सिन्हा ‘गुरुजी’ तथा आदरणीय गुरु मां डॉ कविता अस्थाना को प्रतीक चिन्ह और विशेष उपहार भेंट में दिया। तदोपरांत विभिन्न मुद्दों पर चाय के चर्चा कर आश्रम की दिव्य स्थली पर भ्रमण करते हुए आश्रम द्वारा संचालित अनेक गतिविधियों को भी जाना व उनकी सराहना भी की।
ज्ञातव्य है कि आश्रम द्वारा परमपूज्य डॉ पवन सिन्हा ‘गुरुजी’ के मार्गदर्शन में निःशुल्क रूप से संचालित “प्रोजेक्ट यू. पी. एस. सी” को लेकर पावन चिंतन धारा आश्रम और असम राजभवन का एम.ओ.यू साइन हुआ है जिसके अंतर्गत बहुत जल्द असम से चुने गए कुछ मेधावी छात्र आश्रम में रहकर यू.पी.एस.सी परीक्षा हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। ये विद्यार्थी देश के उत्तम भविष्य का आधार बनकर देश को नयी ऊंचाइयों तक लेकर जाएँ, इसी संकल्प के साथ डॉ. पवन सिन्हा ‘गुरुजी’ ने माननीय राज्यपाल जी के साथ नयी पहल आरंभ की।
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल जी ने आश्रम के बच्चों व सदस्यों से बातचीत करते हुए देशहित के कार्यों का आगे बढ़ाने के लिए ढेरों शुभकामनायें भी दीं।

  • Download the e-book now!
Leave A Reply

© 2024 India Raftaar. Designed by WabaLabs.