वैश्य एकता समिति द्वारा 76 वां मासिक परिचय सम्मेलन संपन्न, 16 रिश्ते तयवैश्य एकता समिति द्वारा रविवार को गाज़ियाबाद में दुर्गा वाशिंग पाउडर पर विवाह योग्य वैश्य युवक युवतियों हेतु 76वां मासिक परिचय सम्मेलन प्रेमचंद गुप्ता; चेयरमैन दुर्गा वाशिंग पाउडरद्ध के सौजन्य से आयोजित किया गया।समिति अध्यक्ष प्रेमचन्द गुप्ता ने सभी प्रत्याशियों, अभिभावको, परिचयकर्ताओं एवं आयोजन में उपस्थित समाजसेवियों व पत्रकार बंधुओं का अभिनंदन करते हुए उन्हें गणेश चतुर्थी, राधाष्टमी व अनंत चर्तुदशी की शुभकामनाएं प्रेषित की।उन्होने कहा कि आप सभी के सहयोग के कारण यह सम्मेलन अपने 76वें माह में भी सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है। और समिति द्वारा विवाह योग्य वैश्य युवक युवती हेतु परिचय सम्मेलन के साथ-साथ ब्राह्मण एवं अन्य वर्ग के युवक एवं युवती हेतु भी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।इस माह परिचय सम्मेलन में 69 नये प्रत्याशियों के पंजीकरण हुए एवं पत्रिका में पूर्व पंजीकृत प्रत्याशियों से सम्पर्क करने पर 16 प्रत्याशियों के वैवाहिक सम्बन्ध तय होने की जानकारी प्राप्त हुई है जो कि समिति के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है।समारोह में युवती प्रत्याशियों को अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
- युवा कांग्रेस के सिपाही 28 वर्षीय प्रभात पांडे की शहादत हुई।
- महिला कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
- जिला युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
- 22 को होगी अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता।
- NMC Finalises NEET 2025 Syllabus