Monday, December 23

अवेकिंग इंडिया, महाराणा प्रताप वीर शिरोमणि, व एसबीएन स्कूल ग्रुप के सहयोग से शुरू होने वाला रेबीज मुक्त गाज़ियाबाद अभियान की शुरुआत एसबीएन इंटर कॉलेज गाजियाबाद से हुईं,जिसमें एसबीएन के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का संचालन एसबीएन के प्रधानाचार्य तरूण रावत ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर एसबीएन में आयें गाज़ियाबाद के जाने-माने ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर बी पी त्यागी ने छात्रों को रेबीज के बारे में जानकारी दिया

डॉक्टर बीपी त्यागी ने छात्राओं को बताया कि किस प्रकार और किस कारण से रेबीज फैलता है और यह कितना जानलेवा है यदि कुत्ता ,बंदर, नेवला या चूहा जो रेबीज के मुख्य कारक हैं काट ले तो फर्स्ट एड में क्या करना है कितने समय में डॉक्टर से संपर्क करना है व इंजेक्शन लगवाने कितने आवश्यक हैं यह छात्र-छात्राओं को बताया।

एसबीएन ग्रुप की चेयरपर्सन डॉक्टर पुष्पा रावत ने बच्चों को एक शपथ भी दिलवाई की हर एक छात्र-छात्राएं अपने घर जाकर कम से कम पांच लोगों को इस बीमारी के गंभीर परिणाम व इसे किस तरह बचा जाए के बारे में बताएंगे क्योंकि जानकारी ही सही इलाज होता है।

महाराणा प्रताप वीर शिरोमणि से प्रितपाल सिंह ने बताया कि जब तक हम रेबीज को लेकर जानकारी नहीं फैलाएंगे तब तक इस जानलेवा बीमारी से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन-सा हैं इस अवसर पर डॉक्टर बी पी त्यागी ने मेडिकल कैंपेनिंग के लिए एस बी एन को गोद लिया।

  • Download the e-book now!
Leave A Reply

© 2024 India Raftaar. Designed by WabaLabs.