Monday, December 23

पूर्व लोकसभा उम्मीदवार रवि पांचाल सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी में शामिल गाजियाबाद, पूर्व लोकसभा उम्मीदवार रवि पांचाल ने सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) में शामिल हो गए हैं। रवि पांचाल ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था।पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव और संस्थापक सतेंद्र यादव की मौजूदगी में रवि पांचाल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “सुभास पार्टी मेरे विचारों की पार्टी है, इसका हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”पार्टी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने उन्हें सदस्यता दिलाई और उम्मीद जताई कि उनके आने से पार्टी के मिशन को और ताकत मिलेगी। संस्थापक सतेंद्र यादव ने इस अवसर पर खुशी जताई कि धीरे-धीरे लोग सुभाषवादी विचारों को अपना रहे हैं।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी अनिल सिन्हा, प्रदीप तिवारी, दीपक वर्मा, विवेक राणा, रिंकु इरशाद, विकास जगदीश गोयल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

  • Download the e-book now!
Leave A Reply

© 2024 India Raftaar. Designed by WabaLabs.