
भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पश्चिम विहार, नई दिल्ली
तारीख: 5 दिसंबर 2025
भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पश्चिम विहार, नई दिल्ली की एनएसएस इकाई द्वारा युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से “विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट एवं युवा कनेक्ट – 2026” जिला स्तरीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जनभागीदारी, संवाद और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली के विभिन्न संस्थानों से आए युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यूथ पार्लियामेंट प्रतियोगिता में कुल 10 प्रतिभागियों का जिला स्तर पर चयन किया गया, जिनमें भाविका ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। सभी चयनित युवा शीघ्र ही राज्य विधानसभा स्तर पर अपने विचारों और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।
युवा कनेक्ट सत्र के दौरान भारत सरकार की युवा आइकॉन मिस रिमझिम गौड़ ने प्रेरणादायी संबोधन दिया। उन्होंने भारत सरकार के “विकसित भारत 2047” विज़न पर विस्तृत चर्चा की और युवाओं को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “5 प्राण” एवं “11 संकल्प” के मूल्यों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) धर्मेंद्र सैनी द्वारा दीप प्रज्वलन के माध्यम से हुई। संपूर्ण कार्यक्रम एनएसएस अधिकारी डॉ. अनिल कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
मंत्रालय की ओर से युवा एवं खेल मंत्री के APS श्री प्रियांक, मंत्रालय के वरिष्ठ सदस्य प्रथम जी एवं करण जी, तथा NSSRD दिल्ली से श्रीमती नैंसी रंगा जी ने कार्यक्रम में अपनी सम्मानित उपस्थिति दर्ज कराई।
जूरी पैनल में —
प्रो. शामली (साउथ एशियन यूनिवर्सिटी)
डॉ. विनोद कुमार (जीडी गोयंका यूनिवर्सिटी)
डॉ. चंद्र मोहन (के.आर. मंगलम यूनिवर्सिटी)
सुश्री पूजा शर्मा (जिला यूथ ऑफिसर, पश्चिमी दिल्ली) शामिल रहे।
कार्यक्रम में लगभग 60 छात्रों ने प्रतिभाग किया, साथ ही NSS वालंटियर्स ने कार्यक्रम संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एनएसएस स्टाफ और वालंटियर टीम — श्री मनीष तलवार, श्री भवानंद, चेतना, सौरभ राणा, सौरव कुंडू एवं अन्य वालंटियर्स द्वारा कार्यक्रम की सफलता में उल्लेखनीय योगदान दिया गया।
- भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट’ का सफल आयोजन, भाविका ने जीता शीर्ष स्थान
- वरदान अस्पताल और ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स और्गेनाइजेशन ने मिलकर आयोजित किया रक्तदान शिविर
- संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल्स, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी एवं PCMA द्वारा डॉक्टर सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न
- राष्ट्रीय लोक दल द्वारा भारतीय संविधान दिवस पर भव्य कार्यक्रम। एड.ज्योति कसाना RLD में हुई शामिल
- राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन