Monday, December 23

राष्ट्रीय व्यापार मंडल एवं समाधान शक्ति सामाजिक संस्था ने लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गर्ल ओपन वालीबॉल बाल टूर्नामेंट का आयोजन किया। जिसमें 35 टीमों ने भाग लिया।संरक्षक संजीव शर्मा, पप्पू पहलवान के नेतृत्व मे समाधान शक्ति सामाजिक संस्था एवं राष्ट्रीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र सक्सेना द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत समापन पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सक्सेना द्वारा बी ब्लॉक चंद्रशेखर पार्क मे निशुल्क गर्ल ओपन वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें जीतने वाली टीमों को 21000₹, 11000₹, और 5100 का इनाम रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा उपस्थित रहे । केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान लेखराज छावड़ी, शैलेन्द्र सक्सेना द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई और एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर समाज के लिए सामाजिक कार्य करने पर राज शर्मा राजेश ओबराय, ज्योत्सना गौतम, जुगल किशोर, सुखविंदर सिंह वर्दी का सम्मान किया गया है। गर्ल्स ओपन वॉलीबॉल के इस खेल प्रतियोगिता मे पानीपत चौरकासा, शहीद राजगुरू गर्ल्स अकैडमी, पानीपत, पीतमपुरा दिल्ली, टिकरी दिल्ली, गुड़गांव हॉस्टल, हनुमान अकैडमी, बीसीआरबी करनाल, उत्तराखंड जेसीडी सिरसा, अलीगढ़ फौजी साहब अकैडमी, आरसी अकैडमी गार्गी दिल्ली, लवली पंजाब यूनिवर्सिटी, ymca दिल्ली, जेडीएम गेट कैप्टन, आईएस स्पोर्ट्स अकैडमी, माता सुंदरी कॉलेज, एसपीएस राजेंद्र नगर, यूपी पुलिस, जालंधर गुरु गोविंद अकैडमी, पानीपत, मेरठ अकादमी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली शिवाजी स्टेडियम की टीमों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में लवली पंजाब यूनिवर्सिटी ने पहला इनाम ₹21000 जीता, दूसरा इनाम गुरुग्राम अकादमी ने 11000 ₹ जीता व तृतीय इनाम 5100 ₹ का BCRP चौरकासा ने जीता। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने समाधान शक्ति सामाजिक संस्था एवं राष्ट्रीय व्यापार मंडल को गर्ल्स ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट करवाने के लिए बधाई दी और कहा की आज महिलायें भारत का नाम देश मे ही नही विदेश मे भी रोशन कर रही हैं । आज देश में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें देश की नारी शक्ति पीछे रह गई हो। महिलाओं की सुरक्षा तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चल रही हैं । महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए एस्ट्रोलॉजर रीमा ने इस तरह के खेलों का निरंतर आयोजन करवाने का आग्रह किया। देर रात तक यह खेल प्रतियोगिता चली । इस अवसर पर पार्षद राहुल शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर, सौरभ सक्सेना, राष्ट्रीय व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष बालकृष्ण गुप्ता, प्रदीप चौधरी, अशोक भारतीय, सतीश, शैंकी, सुधांशु, जयवीर, राजेश ओबेरॉय, सुमित खुराना, दिनेश माथुर सुमन सती निशा चौहान आदि अन्य कार्यकर्ता निवासी सम्मिलित हुए।

  • Download the e-book now!
Leave A Reply

© 2024 India Raftaar. Designed by WabaLabs.