
वी वी आई पी सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन मंदिर में धूमधाम से कान्हा की छठी मनाई गई। इस अवसर पर मिलकर मंगल गीत, भजन कीर्तन किया गया और प्रसाद के रूप में कढ़ी चावल का वितरण किया गया। सोसायटी के लोगों ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद छठी के उत्सव को पूरे उत्साह से नृत्य गायन भजन आदि करके प्रसन्नता पूर्वक मनाया।महिला मंडली ने छठी गीत गायन करके उल्लासपूर्वक भजन कीर्तन किए। इस मौके पर एओए मेंबर योगेश त्यागी, यज्ञदत्त त्यागी, राजीव शर्मा, संदीप कुमार, मंदिर समिति के सदस्य सतीश जैन, श्रीकांत त्यागी, गौरव गर्ग, मोहित जिंदाल, सौरभ शर्मा, विभोर मित्तल, सौरभ अग्रवाल, कमल गोयल, दीपा त्यागी, प्रीति त्यागी, कुसुम सिद्धू, विना शर्मा, मंजू त्यागी सहित सोसाइटी के कई व्यक्ति उपस्थित थे।

- आर्य मोटर्स द्वारा की गई टाटा सिएरा के नए मॉडल की लॉन्चिंग
- कानपुर में एक्सपोर्ट कौन्क्लेव का आयोजन, उद्यमियों ने जाना एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी के बारे में
- भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट’ का सफल आयोजन, भाविका ने जीता शीर्ष स्थान
- वरदान अस्पताल और ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स और्गेनाइजेशन ने मिलकर आयोजित किया रक्तदान शिविर
- संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल्स, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी एवं PCMA द्वारा डॉक्टर सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न