
विधवा के घर पर दबंग देवरों ने किया कब्जा, दर- दर ठोकरें खाने को मजबूर, अब सीएम योगी से लगाई गुहार गाजियाबाद। थाना मसूरी के अन्तर्गत डासना क्षेत्र में एक विधवा औरत दर- दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। उसके पति की मौत के बाद दबंग देवरों ने उसके घर और जमीन पर अपना कब्जा कर लिया है। अधिकारियों के यहां चक्कर काट काट कर विधवा औरत ने कब्जा दिलाये जाने की मांग की लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। अब विधवा औरत ने उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी से गुहार लगाई है। बता दें कि मामला जिला गाजियाबाद के मसूरी थाने का है। डासना वार्ड नं 6 की निवासी बबीता पत्नी स्व. मुकेश ने अपने देवर उमेश और सोनू पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे ससुर की मृत्यु होने के बाद करीब तीन वर्ष पहले मेरे पति की मृत्यु भी हो गई थी। पति की मृत्यु होने के बाद मेरे देवरों ने समस्त सम्पत्ति पर अपना कब्जा कर लिया जब उनसे मैंने अपने पति का हिस्सा मांगा तो उन्होंने मुझे व मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यहां तुम्हारा कुछ नहीं है। विधवा महिला ने बताया कि उसके दो बेटे और एक बेटी है। विधवा महिला ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हार कर विधवा महिला ने मुख्यमंत्री योगी से गुहार लगाई है। बबीता ने बताया कि वह डासना में अपने बच्चों के साथ 25 गज के एक छोटे से मकान में रहकर गुजारा कर रही है।
