
वी वी आई पी सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन में तीज महोत्सव राधा क्लब के द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया,राधा क्लब की अध्यक्षा पूजा त्यागी ने बताया कि सभी महिलाओं ने आपस में मिलकर नृत्य, मेंहदी प्रतियोगिता, तंबोला आदि कार्यक्रम आयोजित किए तथा सभी महिलाओं की कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका रही, कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष पूजा त्यागी, कुसुम, शिखा बंसल, ज्योति, महिमा गुप्ता, राखी त्यागी, ममता अग्रवाल, नेहा त्यागी, पारुल शर्मा, प्रवेश, शैली, श्रुति आदि उपस्थित रहे।