
26 जनवरी 2025 को सत्योदय बुद्ध विहार डा0 अम्बेदकर पार्क जी0 टी0 रोड लाजपत नगर साहिबाबाद के प्रांगण में डा0 अम्बेदकर जन कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता छेदीलाल आनन्द ने किया, समाजवादी विचारक राम दुलार यादव शिक्षाविद मुख्य अतिथि ने बाबा साहेब अम्बेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सैकड़ों बहनों, भाईयों के साथ झन्डा फहराया, कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष श्याम नारायण जी ने कार्यक्रम में आये हुए साथियों का स्वागत किया, कुलविंदर कौर, बिंदु देवी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, अध्यापिका ज्योति ने बच्चों से देश-प्रेम का गीत, नृत्य प्रस्तुत करवा समारोह में चार चाँद लगा दिया|

गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल सभी भाईयों बहनों को शुभ कामना देते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेदकर के कठिन परिश्रम से भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को पूर्ण रूप से लागू हुआ, आज हम 76 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे है हमारे देश का गौरवशाली इतिहास रहा है, हमें देश की एकता अखंडता के लिए पूरी ताकत से कार्य करना चाहिए, हमें संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए, जिसने हमें गौरवपूर्ण जीवन जीने का मार्ग दिखाया, इसके साथ-साथ हमें अपने कर्तव्यों का भी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना चाहिए, हमें व्यक्ति, समाज और देश को सुदृढ़ बनाने में पूरी ताकत से काम करना चाहिए, मुझे यह कहने में संकोच नहीं है कि संविधान को लागू हुए 75 वर्ष हो गये, लेकिन जातिवाद, धार्मिक पाखंड, असमानता, अन्याय, अनाचार, शोषण, झूठ-लूट और भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है, गण कमजोर तंत्र हावी हो रहा है| हमें नफ़रत, असहिष्णुता, असहयोग के अन्धकार से निकलकर सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और सबके साथ समानता के व्यवहार का काम करना चाहिए, तथा संविधान की रक्षा अंतिम साँस तक करते रहना चाहिए, तभी हम गणतंत्र दिवस को जन-जन का पर्व कह सकते है, तथा तभी सभी नागरिक यह महसूस करें कि इस संविधान में मेरा भी योगदान है| कार्यक्रम में आर0 आर0 राज, भागवत भाई, राजबाला मौर्य ने भी विचार व्यक्त किया|
कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों साथियों ने जोरदार नारे लगाये, रमेश भारती ने देश प्रेम गीत प्रस्तुत किया, लोगों ने सराहना किया, जगरनाथ प्रसाद, हुकुम सिंह, ओमपाल, राज कुमार, बैजनाथ मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल रहे
- ग़ाज़ियाबाद के लोहिया नगर में स्थित शुभारंभ द लर्निंग स्कूल ने अपनी पहली वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य उत्सव आयोजित किया
- जिला युवा कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित
- निषाद पार्टी के जिला कार्यालय गाजियाबाद में संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
- गाज़ियाबाद में 6 अप्रैल को ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- योगी सरकार के 8 साल: विधायक अजीत पाल त्यागी ने गिनाई उपलब्धियां