
गाजियाबाद, विश्व विख्यात संत एवं समाज सुधारक पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज के चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग कार्यक्रम हेतु रामलीला मैदान, घंटाघर, गाजियाबाद में चार दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम दि० 05 से 08 दिसम्बर, 2024 तक होने जा रहा है। ज्ञात हो कि इसका भूमि पूजन दि० 27 नवम्बर को किया गया था और आज एक भव्य विशाल कलश शोभा यात्रा, शिव मन्दिर, नेहरू नगर से आरम्भ कर रामलीला मैदान, घंटाघर तक निकाली गई। इस यात्रा में जहाँ एक ओर 108 महिलाये सिर पर कलश धारण करके चल रही थी वही अनेक महाराजश्री के कार्यक्रम के सुन्दर-सुन्दर बोर्ड लगे हुए और उनके भजन बजाते हुए अनेक ई-रिक्शा, अनेक कारे एवं स्कूटर इत्यादि पर लोग शामिल हो रहे थे। साथ ही बहुत सारे कार्यकर्ता गले में पटके डालकर पूर उत्साह के साथ नाचते गाते हुए महाराजश्री के कार्यक्रम का संदेश देते हुए और घर-घर में पर्चे बाटते हुए चल रहे थे। कुल मिलाकर यह एक बहुत ही सुन्दर और भव्य झाँकी थी।कलश शोभा यात्रा प्रात 10:00 बजे आरम्भ हुई थी जिसका विराम रामलीला ग्राउण्ड, घंटाघर पहुँचकर अपरान्ह 12:30 बजे बडे आनन्द और उल्लास के साथ हुआ एवं इसके उपरान्त भण्डारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें महाराजश्री के सैकडों शिष्यों द्वारा भाग लिया गया।गाजियाबाद मण्डल के प्रधान श्री सुरेन्द्र मोहन शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि श्री सुधांशु जी महाराज का प्रवचन कार्यक्रम कल दि० 05.12.24 को साय 4:30 बजे से शुरू होकर दि० 08.12.24 के सांयकाल तक दो सत्रों में चलेगा। जिसमें सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक ध्यान साधना एवं सायंकाल 4:30 से 6:30 बजे तक महाराज श्री द्वारा प्रवचन कार्यक्रम हुआ करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जो भक्तगण महाराज श्री से दीक्षा लेना चाहते है वह दि० 08.12.24 को दोपहर 12:00 बजे दीक्षा ले सकते है। इस कार्यक्रम में कोई भी धर्मप्रेमी भाग ले सकता है। कहने की आवश्यकता नहीं है कि सुधांशु जी महाराज के प्रवचनों को सुनकर हजारो-हजारो व्यक्तियों ने गलत मार्ग को छोड़कर सही मार्ग अपनाया है।

- ग़ाज़ियाबाद के लोहिया नगर में स्थित शुभारंभ द लर्निंग स्कूल ने अपनी पहली वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य उत्सव आयोजित किया
- जिला युवा कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित
- निषाद पार्टी के जिला कार्यालय गाजियाबाद में संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
- गाज़ियाबाद में 6 अप्रैल को ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- योगी सरकार के 8 साल: विधायक अजीत पाल त्यागी ने गिनाई उपलब्धियां