
हापुड़: ग्राम बनखंडा में सोमवार से अजगर बसंती माता मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला प्रतिवर्ष भाद्रप्रद माह के आखिरी सोमवार को आयोजित किया जाता है।योगेश त्यागी ने बताया कि लगभग 500 वर्ष पूर्व क्षेत्र में अकाल की स्थिति होने पर ग्रामवासियों ने सामूहिक यज्ञ कर देवी देवताओं को प्रसन्न करने का निर्णय लिया था। यज्ञ में निराहार कठोर तप करते हुए गांव की दो कन्या अजगर और बसंती ने प्राण त्याग दिए थे। उसी समय ईश्वरीय कृपा हुई और वर्षा प्रारंभ हो गई। तब से उसी स्थान पर हर वर्ष भाद्रप्रद माह के आखिरी सोमवार को अजगर बसंती माता का पूजन तथा मेले का आयोजन होता है।मेले में आसपास के गांव के निवासियों के साथ-साथ सभी रिश्तेदार, बहन-बेटी पूजन के लिए आते हैं। मेले में खेलों का आयोजन होता है और दुकानों पर अलग-अलग प्रकार के व्यंजन, घरेलू सामान, पूजा पाठ सामान से पूरा परिसर सुसज्जित किया जाता है।माता प्रांगण को रंग आदि कर सजाया जा रहा है। आप सभी माता के दर्शनों को जरूर आएं और अपनी मनोकामना का आशीर्वाद प्राप्त करें।
- आर्य मोटर्स द्वारा की गई टाटा सिएरा के नए मॉडल की लॉन्चिंग
- कानपुर में एक्सपोर्ट कौन्क्लेव का आयोजन, उद्यमियों ने जाना एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी के बारे में
- भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट’ का सफल आयोजन, भाविका ने जीता शीर्ष स्थान
- वरदान अस्पताल और ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स और्गेनाइजेशन ने मिलकर आयोजित किया रक्तदान शिविर
- संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल्स, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी एवं PCMA द्वारा डॉक्टर सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न