
नमामि गंगे गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक चंद्र प्रकाश चौहान की प्रेरणा और जिला संयोजिका जय मित्तल के नेतृत्व में मुरादनगर गंग नहर पर गंगा स्वच्छता के लिए हवन और स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 2 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत हवन में गंगा की स्वच्छता का संकल्प लेकर की गई। इसके बाद अचल वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से नहर के दोनों ओर और घाट की सफाई की गई। स्वच्छता अभियान में सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बसंत पंचमी के प्रसाद के रूप में पीले चावल का वितरण भी किया गया।इस कार्यक्रम में कई समाजसेवी और नेता उपस्थित रहे, जिनमें रवि कटारिया, प्रदेश सह संयोजक (उ. प्र.), पंकज गोयल जिला सहसंयोजक (गाजियाबाद), एड विनीत त्यागी मुरादनगर विधानसभा संयोजक, एड संजीव त्यागी साहिबाबाद विधानसभा संयोजक, धर्मेन्द्र सिंह सह संयोजक, संदीप त्यागी, रवि यादव विधानसभा संयोजक, प्रदीप अग्रवाल विधानसभा सहसंयोजक गाजियाबाद, सलेखचन्द कटारिया, संदीप सिसौदिया, एड मुकेश मित्तल, संजय गोयल, मनन कुमार गोयल आदि शामिल थे।

- आर्य मोटर्स द्वारा की गई टाटा सिएरा के नए मॉडल की लॉन्चिंग
- कानपुर में एक्सपोर्ट कौन्क्लेव का आयोजन, उद्यमियों ने जाना एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी के बारे में
- भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट’ का सफल आयोजन, भाविका ने जीता शीर्ष स्थान
- वरदान अस्पताल और ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स और्गेनाइजेशन ने मिलकर आयोजित किया रक्तदान शिविर
- संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल्स, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी एवं PCMA द्वारा डॉक्टर सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न