
सबरंग फाउन्डेशन द्वारा भारतीय वीर जवानों के प्रति श्रद्धांजलि और कृतज्ञता व्यक्त करने का अनूठा कदम नई दिल्ली, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, सबरंग फाउंडेशन ने “मेरी आन, वर्दी की शान” नामक एक भव्य संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस सांस्कृतिक आयोजन का उद्देश्य भारतीय वर्दीधारी बलों की निस्वार्थ सेवाओं और बलिदानों को सम्मानित करना था। कार्यक्रम में देशभक्ति के रंग में डूबी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सबरंग की अनूठी पहल: नीरा बख्शी का नेतृत्व इस विशेष आयोजन का नेतृत्व सबरंग फाउंडेशन की आयोजक और निर्देशिका नीरा बख्शी ने किया। उनके कुशल निर्देशन में यह कार्यक्रम बेहद सफल रहा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हर उम्र के लोगों को रंगमंच से जोड़ते हुए भारतीय वर्दीधारी बलों के प्रति सम्मान प्रकट करना था। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए गायिका कृष्णा कुमारी और प्रसिद्ध गायक राजा हसन ने अपनी सुरीली आवाज से समा बांध दिया।
कृष्णा कुमारी ने अपने गीतों से दर्शकों को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया, वहीं राजा हसन की मीठी आवाज ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनुस नसीब रहे, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई। उनके द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत ने पूरे सभागार को देशभक्ति के रंग में रंग दिया और यह शाम और भी खास हो गई। इस मौके पर हाजी सरफराज, शम्मी आनंद, तुलसी मस्कीन, संजय शर्मा, राजेश कुमार, टी.सी. चौहान, जी.पी. लौमास, और अबिद बिहारी जैसे गणमान्य अतिथियों ने भी शिरकत की। इन सभी ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में एंकरिंग की जिम्मेदारी दिलशाद अंसारी ने बखूबी निभाई। उनके बेहतरीन एंकरिंग कौशल ने दर्शकों को पूरे समय बांधे रखा और कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया।इस सफल आयोजन में स्वरंजलि कल्चरल एकेडेमी का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। उनके प्रयासों से यह कार्यक्रम एक यादगार संगीतमय शाम में तब्दील हो गया। मेरी आन, वर्दी की शान” कार्यक्रम के दौरान “ये देश है वीर जवानों का” जैसे देशभक्ति गीतों से पूरा सभागार गूंज उठा।
यह आयोजन भारतीय वीर जवानों के प्रति श्रद्धांजलि और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक सफल प्रयास रहा ।नीरा बख्शी का मानना है के देशभक्ति सिर्फ शब्दों में नहीं, हमारे कर्मों में भी झलकनी चाहिए। हर भारतीय का कर्तव्य है कि वे उन वीरों के त्याग और बलिदान को याद रखें, जिन्होंने हमारे आज के लिए अपना कल कुर्बान किया है।
उन्होंने ये भी बताया कि सबरंग फाउंडेशन आने वाले समय में और भी ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। जिनका उद्देश्य हर उम्र के लोगों को रंगमंच और कला से जोड़कर भारतीय संस्कृति और देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना है।