
ग़ाज़ियाबाद इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन की एक चुनावी सभा का आयोजन रोटरी भवन गांधी नगर ग़ाज़ियाबाद में किया गया ।
जिसकी अध्यक्षता मनीष अग्रवाल, चुनाव अधिकारी द्वारा की गई। चुनाव के नतीजे के बारे में विस्तार से बताते हुए मनीष अग्रवाल ने बताया कि चुनाव बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए व एक बार पुनः अनूप राठी अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं साथ ही अन्य पदाधिकारियों के रूप में श्र संजय खन्ना उपाध्यक्ष, सचिन बंसल महामंत्री, कपिल गुप्ता कोषाध्यक्ष व प्रतीत मंगल सह कोषाध्यक्ष चुने गए।
राजीव गुप्ता गौरव कंसल, चिराग गोयल, संजय चिटकारा, लोकेश अरोरा. तुषार सिंघल, नमन गर्ग, वैभव गर्ग कार्यकारनी सदस्य चुने गये । आगे की कार्ययोजना के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष अनूप राठी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता सदस्यों को एक जुट करने, आपसी भागीदारी बढ़ाने तथा उनके हितों के लिए कार्य करने के साथ साथ सामाजिक कार्यों जैसे वृक्षारोपण रक्त दान शिविर व मैडिकल चैकअप कैंप आदि लगाने की रहेगी ।