
शहर विधानसभा के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी संजीव शर्मा ने अपने चुनाव में प्रचार और जनसंपर्क तथा चुनावी सभाओं को दूसरे दल के प्रत्याशियों के लिए एक चुनौती के रूप में परिश्रम की पराकाष्ठा का कार्य बनाकर छोड़ दिया है। भाजपा संगठन ने पूरा कैडर चुनाव मैदान में संगठनात्मक ताना-बाना बनाते हुए चुनाव मैदान में पहले ही उतार रखा है। संगठन का काम के समानांतर ही अपने जनसंपर्क और क्षेत्र की जनसभाओं के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा की जीत को सही मायने में तय करने का काम करती हैं। संजीव शर्मा ने अपने ताबड़तोड़ जनसंपर्क के कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से पुरजोर अपील की। इस कड़ी में शर्मा फार्म हाउस भीम नगर गली नंबर 10 मे जनसभा , प्रताप विहार लीलावती स्कूल के सामने नीरज भैया की विशाल बैठक, वार्ड 4 प्रताप विहार मे पार्षद गोपाल शीशोदिया द्वारा कोरी धर्मशाला पर बैठक अबरपूर बेहरामपुर मे पूर्व पार्षद पिंटू के यहां जनसभा की, प्रताप विहार व्यापार मंडल द्वारा संतोष मेडिकल पर व्यापरियों द्वारा समर्थन दिया,गाजियाबाद खाद तेल एसोसियेशन के द्वारा अनाज मंडी में स्वागत किया गया और समर्थन दिया गया, आज बाबा गन हाउस इशू गर्ग चंद्रपूरी में बैठक ,सराय नजर अली बजरिया वार्ड 33 मे निवर्तमान पार्षद शरद कुमार शर्मा द्वारा बैठक ,कल्लू पूरा बसंत सिनेमा के पीछे मुकेश पांचाल के द्वारा बैठक , यश फर्नीचर रमते राम रोड के दीपक गर्ग द्वारा बैठक, अनिल गर्ग एवं रामौतार बंसल द्वारा व्यापारियों एवं उद्यमियों के साथ मिलन बैठक, बहरामपुर बैठक मे जोगिंदर यादव , पार्षद दीपांशु शर्मा देवेंद्र पाल द्वारा बैठक ,सत्यम एनक्लेव न्यू कोट गांव मोहित नागर के द्वारा बैठक , सूर्य एनक्लेव दौलतपुरा वार्ड 22 में विनील दत्त पार्षद के द्वारा जनसभा ,शिव आदर्श कॉलोनी सनराइज विला मे सोनू बग्गा एवं मंगल सिंह के द्वारा बैठक मे शामिल रहकर अन्य प्रत्याशियों को पसीने छुड़ाने का काम किया।
प्रत्याशी संजीव शर्मा का कहना है कि जिस प्रकार से मुझे क्षेत्र की जनता का समर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा है इससे एक बात तो साफ होती है कि देश और प्रदेश में मोदी और योगी की गुड गवर्नेंस की छाप लोगों के दिलों में है। आज आम जन सरकार के सुशासन, और सबका साथ सबका विकास की नीति के कारण भाजपा को चुनना चाहती है।
- ग़ाज़ियाबाद के लोहिया नगर में स्थित शुभारंभ द लर्निंग स्कूल ने अपनी पहली वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य उत्सव आयोजित किया
- जिला युवा कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित
- निषाद पार्टी के जिला कार्यालय गाजियाबाद में संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
- गाज़ियाबाद में 6 अप्रैल को ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- योगी सरकार के 8 साल: विधायक अजीत पाल त्यागी ने गिनाई उपलब्धियां