
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि केंद्र मोदी सरकार द्वारा लेटरल एंट्री के माध्यम से नियुक्त किए गए व्यक्तियों को पद से हटाने और उन्हें दिए गए वेतन की वसूली की जाए।अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा कि पिछले दिनों जारी विज्ञापन में आरक्षण का प्रावधान न होने का हवाला देते हुए वापस लेने का स्वागत योग्य काम किया गया, लेकिन 2019 से अब तक जिन 63 लोगों की लेटरल एंट्री के जरिए नियुक्तियां हुई हैं उन्हें भी पद से हटाया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इन लोगों को पद से हटाएं और उन्हें दिए गए वेतन और अन्य भत्तों की तय समय सीमा में वसूली सुनिश्चित करें।

ज्ञापन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीनित त्यागी, प्रदेश सचिव पंकज तंजानिया, आसिफ सैफी, पीसीसी सदस्य मनोज कोशिक, पीसीसी सदस्य वीर सिंह जाटव, एससी-एसटी प्रदेश महासचिव सूर्यकांत, एससी-एसटी महानगर अध्यक्ष आशीष प्रेमी, अलीजा सैफी, इकराम सैफी, हाजी मुजीब, सुधीर, डॉ बाबू सिंह आर्य, धीरेंद्र ध्यानी, विनित शर्मा, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश सचिव अकबर चौधरी, अल्पसंख्यक कांग्रेस डासना नगर अध्यक्ष फरमान चौधरी, फरीद नगर मुरसलीन, विक्रांत चौधरी, पीसीसी सदस्य मोहम्मद हनीफ चीनी, धर्मेंद्र सिंह, सलीम अहमद जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस गाजियाबाद उपस्थित थे।