
*सक्षम इंद्रप्रस्थ* दिल्ली और आई आई टी , दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में दिनाँक 04/10/ 2024 को नेत्रदान जन जागरण अभियान एवं *निशुल्क आंखों की जांच शिविर* का आयोजन किया गया। शिविर के साथ साथ एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमे डॉ अमित कुमार, प्रांत अध्यक्ष जी ने नेत्रदान के लाभ बताये। उद्घाटन सत्र मे स्वागत वक्तव्य में डॉ अमित कुमार ने कार्यक्रम से संबंधित अपनी बात रखी और आई आई टी के छात्रों के साथ सीधा संवाद किया। दीपक गुप्ता और संदीप सक्सेना , दक्षिणी जिला अध्यक्ष द्वारा सक्षम से संबंधित सभी जानकारी दी गई और नेत्रदान से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जैसे नेत्रदान करते समय नेत्र का कॉर्निया वाला भाग नेत्रदान करते हैं,कब किया जाता है, मृत्यु के पश्चात घर के लोगों के सहमति पर 6 घंटे के अंदर नेत्रदान किया जाता है। इस कार्यक्रम में लगभग 125 से अधिक छात्रों की उपस्थिति रही। *नेत्रदान संकल्प पत्रों को संख्या 118 और नि:शुल्क आखों की जांच की संख्या 100 रही।*इस कार्यक्रम में सक्षम दिल्ली प्रांत अध्यक्ष, प्रांत कला आयाम प्रमुख, प्रांत सह-सचिव, दक्षिणी जिला – सचिव, सह सचिव, प्रचार प्रमुख आदि उपस्थित रहे।
- कानपुर में एक्सपोर्ट कौन्क्लेव का आयोजन, उद्यमियों ने जाना एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी के बारे में
- भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट’ का सफल आयोजन, भाविका ने जीता शीर्ष स्थान
- वरदान अस्पताल और ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स और्गेनाइजेशन ने मिलकर आयोजित किया रक्तदान शिविर
- संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल्स, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी एवं PCMA द्वारा डॉक्टर सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न
- राष्ट्रीय लोक दल द्वारा भारतीय संविधान दिवस पर भव्य कार्यक्रम। एड.ज्योति कसाना RLD में हुई शामिल