
*सक्षम इंद्रप्रस्थ* दिल्ली और आई आई टी , दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में दिनाँक 04/10/ 2024 को नेत्रदान जन जागरण अभियान एवं *निशुल्क आंखों की जांच शिविर* का आयोजन किया गया। शिविर के साथ साथ एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमे डॉ अमित कुमार, प्रांत अध्यक्ष जी ने नेत्रदान के लाभ बताये। उद्घाटन सत्र मे स्वागत वक्तव्य में डॉ अमित कुमार ने कार्यक्रम से संबंधित अपनी बात रखी और आई आई टी के छात्रों के साथ सीधा संवाद किया। दीपक गुप्ता और संदीप सक्सेना , दक्षिणी जिला अध्यक्ष द्वारा सक्षम से संबंधित सभी जानकारी दी गई और नेत्रदान से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जैसे नेत्रदान करते समय नेत्र का कॉर्निया वाला भाग नेत्रदान करते हैं,कब किया जाता है, मृत्यु के पश्चात घर के लोगों के सहमति पर 6 घंटे के अंदर नेत्रदान किया जाता है। इस कार्यक्रम में लगभग 125 से अधिक छात्रों की उपस्थिति रही। *नेत्रदान संकल्प पत्रों को संख्या 118 और नि:शुल्क आखों की जांच की संख्या 100 रही।*इस कार्यक्रम में सक्षम दिल्ली प्रांत अध्यक्ष, प्रांत कला आयाम प्रमुख, प्रांत सह-सचिव, दक्षिणी जिला – सचिव, सह सचिव, प्रचार प्रमुख आदि उपस्थित रहे।
- ग़ाज़ियाबाद के लोहिया नगर में स्थित शुभारंभ द लर्निंग स्कूल ने अपनी पहली वर्षगांठ के उपलक्ष में भव्य उत्सव आयोजित किया
- जिला युवा कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित
- निषाद पार्टी के जिला कार्यालय गाजियाबाद में संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
- गाज़ियाबाद में 6 अप्रैल को ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- योगी सरकार के 8 साल: विधायक अजीत पाल त्यागी ने गिनाई उपलब्धियां