
78 वें स्वतंत्रता दिवस पर चोपला दिल्ली गेट व्यापार मंडल अध्यक्ष विनय सिंघल, महामंत्री मयंक गर्ग कोषाध्यक्ष आलोक गर्ग की अध्य्क्षता मे चौपला चौक पर ध्वजारोहण हुआ।
कार्यक्रम मे मुख़्य अथिती श्री बर्जेश वर्मा पूर्व रक्षा विशेषज्ञ भारत सरकार रहे, साथ व्यापार मंडल के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया सिहानि गेट ,अग्रसेन बाजार डसना गेट ,के सभी व्यापार मंडल के अध्यक्ष का सम्मान किया गया।सोनू कंसल उपाध्यक्ष, शिवओम बंसल सलाहकार, सुंदरलाल संरक्षक,राकेश कुमार मुख्य सलाहकार ,राजीव गोयल मुख्य सलाहकार, अंकित गोयल मीडिया प्रभारी आदि सभी व्यापारी मौजूद रहे।
आजादी की लड़ाई में एक वर्ग ऐसा भी था जिसे समाज शायद जानता ही नहीं है वह वर्ग था व्यापारी वर्ग ।जिन्होंने पर्दे के पीछे से एक ऐसी लड़ाई लड़ी थी जिस के कारण आज भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है, आजादी की लड़ाई में भारतीय व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.
स्वतंत्रता संग्राम में सहयोग देने के लिए वे जेल गए, कारोबारी पाबंदियां झेलीं, लेकिन उनका हौसला कम नहीं हुआ. हम आपको उन व्यापारियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने हर स्तर पर आजादी की लड़ाई में सहयोग दिया