
15 अगस्त 2024 को शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर झंडारोहण किया, सैकड़ों विद्वानों, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, सञ्चालन अनिल मिश्र ने,अध्यक्षता डा0 विशन लाल गौड़ ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व कर्नल अर्जुन सिंह यादव रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि हम आज संकल्प लेते है कि आपके बलिदान हमेशा याद करते हुए देश में समता, समानता, न्याय और बंधुता को मजबूत कर नफ़रत, असहिष्णुता, शोषण, अत्याचार, अनाचार मुक्त शिक्षित समाज बनाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे, तथा आप ने जो मानसिक गुलामी दूर करने का सपना देखा था, झूठ और लूट का पर्दाफाश कर जन-जन में सत्य, अहिंसा का प्रचार-प्रसार करेंगे, इस अवसर पर वीरेन्द्र यादव एडवोकेट महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गाजियाबाद ने कैलाश चन्द शिक्षाविद द्वारा लिखित “भारत का संविधान” का विमोचन किया, यह संविधान विस्तृत व्याख्या सहित है।

समारोह को लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष, समाजवादी चिन्तक राम दुलार यादव शिक्षाविद , कैलाश चन्द, चन्द्रबली मौर्य, एस0 एस0 प्रसाद ने भी संबोधित किया, हुकुम सिंह, राजेन्द्र सिंह, रमेश भारती ने देश-प्रेम गीत गा लोगों को भाव-विभोर कर दिया, शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में जोरदार नारे लगाये गये, कार्यक्रम में समाज सेविका फूलमती यादव, डा0 देवकर्ण चौहान, उपेन्द्र यादव, सरदार अवतार सिंह, अनामिका यादव, ब्रह्म प्रकाश, सम्राट सिंह, कृष्णानन्द, महेन्द्र यादव, ओम प्रकाश अरोड़ा, शिशिर यादव, विजय मिश्र, धर्मेन्द्र यादव, अनीता यादव, नागेन्द्र मौर्य, राजपाल यादव, शिवानन्द चौबे, अंकुर यादव, अवधेश मौर्य, विक्की ठाकुर, विनोद यादव, अंशु ठाकुर, विश्वनाथ यादव, गुड्डू यादव, उपेन्द्र गुप्ता, अवधेश यादव, ललित माथुर, शीशराम यादव सहित सैकड़ों साथियों ने वीर सपूतों को नमन किया|