
गाजियाबाद, 20 सितंबर। अमेरिका में सिख धर्म के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के निर्देशन में अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन और घन्टाघर पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति के समक्ष पुतला दहन किया और विरोध प्रदर्शन किया।भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर संयोजक सरदार बलप्रीत सिंह के नेतृत्व में सिख समाज के लोगों ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और राहुल गांधी का पुतला फूंका। इस दौरान सिख पंजाबी वेलफेयर सोसायटी व गुरुद्वारा समिति के सिख व पंजाबी समाज, महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा टीम के अधिकांश लोग शामिल हुए।पुतला दहन के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर संयोजक सरदार बलप्रीत सिंह ने कहा, “हम कांग्रेस द्वारा 1984 में दिए गए जख्मों को भूले नहीं हैं। सिख धर्म और उसकी महान परंपराओं को अपमानित करने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा।”इस अवसर पर उपस्थित लोगों में सरदार बलप्रीत सिंह, सरदार योगेंद्र सिंह, रमन दीप, मनु सिक्का, कुलवंत सिंह, महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, पार्षद मदन राय, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र भड़ाना, हर्ष दीप बाटला, अमित जैन, हरदिश सिंह, हरसिमरन सिंह, हरपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, हरजीत सिंह, सरदार पवन, रंजीत सिंह, विपुल जैन, विनय जैन, पुनेश जैन, पुनीत जैन, दीपक जैन, योगेश जैन, गुरप्रीत सिंह चन्नी, रोहित जैन और इसरार आलम आदि मौजूद रहे।

- कानपुर में एक्सपोर्ट कौन्क्लेव का आयोजन, उद्यमियों ने जाना एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी के बारे में
- भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट’ का सफल आयोजन, भाविका ने जीता शीर्ष स्थान
- वरदान अस्पताल और ऑल इंडिया मैनुफैक्चरर्स और्गेनाइजेशन ने मिलकर आयोजित किया रक्तदान शिविर
- संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल्स, संतोष डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी एवं PCMA द्वारा डॉक्टर सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न
- राष्ट्रीय लोक दल द्वारा भारतीय संविधान दिवस पर भव्य कार्यक्रम। एड.ज्योति कसाना RLD में हुई शामिल