Monday, December 23

ग़ाज़ियाबाद, अखिल भारतीय वैश्य स्वाभिमान महासंघ द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में सांवरिया कार्ड एन्ड टॉयज चोपला के कारोबारी मयंक गर्ग को गाजियाबाद युवा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत सिंघल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जिला प्रभारी अधिवक्ता विष्णु दीप गर्ग, जिला संयोजक डाँ विनीत अग्रवाल, सहसंयोजक संजय गुप्ता और जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डॉक्टर अलका अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

हेमंत सिंघल ने मयंक गर्ग को संगठन का पत्र सौंपा और उनका अभिनंदन किया। आयोजकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और सभी अतिथियों का माला, पटका और गुलदस्ता देकर भव्य अभिनंदन किया।

इस अवसर पर समाजसेविका मधु मित्तल को राजनगर, कवि नगर और शास्त्री नगर का प्रभारी भी नियुक्त किया गया। जिला महामंत्री डॉ संदीप सिंघल, उद्दयन गर्ग, जिला सहसंयोजक संजय गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

इसके अलावा, अंकित गर्ग को युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चेतन अग्रवाल को जिला युवा अध्यक्ष और वासु सिंघल एवं उमंग गुप्ता को जिला युवा महामंत्री बनाया गया।

  • Download the e-book now!
Leave A Reply

© 2024 India Raftaar. Designed by WabaLabs.